अमरोहा : स्कूल प्रबंधक व शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, बेहोश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गजरौला (अमरोहा), अमृत विचार। छात्र को तीसरी मंजिल के कमरे में बंद कर स्कूल प्रबंधक व शिक्षक ने पीट कर घायल कर दिया। पिटाई से छात्र बेहोश हो गया। पीड़ित छात्र ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा निवासी नकुल शहर में स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा-12 का छात्र है। शनिवार की दोपहर स्कूल में किसी दूसरे छात्र ने बैंच की टूटी पड़ी लोहे की रेलिंग को उठाकर नकुल के बैग में रख दिया। नकुल ने अपना बैग चेक किया तो बैग में रखी लोहे रेलिंग को निकलाकर स्कूल में ही रख दिया। इसी बीच स्कूल प्रबंधक व शिक्षक ने देख लिया। वह छात्र को तीसरी मंजिल के कमरे में ले गए। वहां कमरे का दरवाजा बंद कर छात्र को डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जिससे छात्र बेहोश हो गया।

कुछ देर बाद छात्र को होश आया तो वह किसी तरह अपने घर पहुंचा और घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। परिवार वाले छात्र को स्कूल ले गए। वहां स्कूल प्रबंधक व शिक्षक ने उनके साथ भी गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। पीड़ित छात्र व उसके परिवार वालों ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : अमरोहा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज...शराब के ठेके पर ओवररेटिंग पर हुआ विवाद

संबंधित समाचार