अमरोहा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज...शराब के ठेके पर ओवररेटिंग पर हुआ विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा,अमृत विचार। ओवर रेट शराब बेचने को लेकर शनिवार को हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिवार वालों ने पूर्व प्रधान पति व उसके भाई पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में पूर्व प्रधान पति समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके एक आरोपी का चालान कर दिया है।

गजरौला थाना क्षेत्र के गांव वारसाबाद निवासी पूर्व प्रधान पति राजवीर सिंह का मकान और दुकानें गजरौला-खाद गुर्जर मार्ग पर स्थित फौंदापुर गांव के निकट है। उसकी एक दुकान में शराब की दुकान भी है। फौंदापुर गांव निवासी योगेश (28) शनिवार की दोपहर शराब खरीदने के लिए दुकान पर गया था। ओवर रेट शराब बिक्री को लेकर सेल्समैन से कहासुनी हो गई। इसी बीच राजवीर भी पहुंच गया।

राजवीर ने सेल्समैन का समर्थन किया तो योगेश और राजवीर में मारपीट होने लगी। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों को समझाकर शांत करा दिया। आरोप है कि राजवीर और उसका भाई मनोज बाइक से तहरीर देने थाने गए। वहां से लौटते समय योगेश का भाई प्रशांत उन्हें खाद गुर्जर चौराहा पर दिखा। दोनों ने प्रशांत के साथ मारपीट कर दी। प्रशांत ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। इस पर योगेश, उसके पिता जितेन्द्र और ताऊ नरेश बाइक से रात में थाने जा रहे थे। 

आरोप है कि रास्ते में पहले से ही कार लेकर खड़े पूर्व प्रधान पति ने योगेश की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक से गिरकर नरेश घायल हो गया। यह देखकर योगेश ने अपनी बाइक दरियापुर मार्ग की तरफ मोड़ दी। इसके बाद पूर्व प्रधान पति व उसके साथियों ने पीछा किया और कार से टक्कर मार कर बाइक गिरा दी। आरोपियों ने योगेश व उसके पिता को डंडों से बुरी तरह पीट डाला। आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने योगेश की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसे अस्पताल ले जाते समय योगेश ने दम तोड़ दिया। एसपी अमित कुमार आनन्द ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूर्व प्रधान पति और उसके भाई समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी पूर्व प्रधान के पति के भाई मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढे़ं : अमरोहा: ट्रायल के नाम पर 8 लाख का ट्रैक्टर लेकर बदमाश फरार, सीसीटीवी में हुआ कैद 

संबंधित समाचार