Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद पलायन को लेकर बोले बीजेपी प्रभारी मंगल पाण्डेय-हिंदुओं का पलायन गम्भीर संकट का संकेत
अमृत विचार | बिहार के स्वास्थ्य मंत्री एवं पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभारी मंगल पाण्डेय ने आज कहा कि मुर्शिदाबाद से बड़ी संख्या में जान-माल की सुरक्षा के लिए हिंदुओं का पलायन गम्भीर संकट का संकेत है। श्री पाण्डेय ने सोमवार को कहा कि यह एक तरह से कश्मीर घाटी की घटनाओं को दुहराने की साजिश है, जब हजारों कश्मीरी पंडितों को आतंक की वजह से वहां से पलायन करने के लिए विवश होना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सांप्रदायिक हिंसा के बाद एक हजार से ज्यादा लोग, जिनमें महिलाएं एवं बच्चे भी हैं, को पलायन कर मालदा में शरण लेनी पड़ी है। स्थानीय प्रशासन एवं ममता सरकार की पुलिसद्वारा सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होने के कारण ही इतनी बड़ी संख्या में डरे-सहमे लोगों को रात के अंधेरे में नदी पार कर मालदा में आकर जान बचानी पड़ी है। यह पूरी घटना शर्मनाक एवं ममता सरकार के लिए कलंक है। भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव को नजदीक देख कर सुहरावर्दी की तरह अपने कैडरों एवं पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दे रही हैं।
इसके कारण आम हिंदुओं में भय एवं दहशत व्याप्त है। मुर्शिदाबाद में पिछले चार दिनों में जिस तरह से एक तरफा हिंसा हुई है और पश्चिम बंगाल सरकार मूकदर्शक बनी रही है, वह चिंताजनक है। मंत्री ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुस्लिम मुल्लाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के बाद मुर्शिदाबाद सहित पश्चिम बंगाल के अन्य कई हिस्सों में दंगा एवं हिंसा का दौर शुरू हुआ हैं। ममता सरकार के रवैये से क्षुब्ध हो कर ही उच्च न्यायालय को को दंगाग्रस्त क्षेत्रों में केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों को तैनात करने का निर्देश देना पड़ा। ममता बनर्जी के लिए तुष्टिकरण की यह राजनीति आगामी चुनाव में बहुत भारी पड़ने वाली है।
ये भी पढ़े : सिर्फ 10 मिनट में होगी स्वादिष्ट snack की डिलीवरी, Swiggy का ‘स्नैक’ ऐप लॉन्च
