सीतापुर: मुठभेड़ में पकड़ा गया 25 हजार का इनामी बदमाश, पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोवध का वांछित आरोपी था, अवैध तमंचा और बाइक के साथ गिरफ्तार, कई गंभीर मामलों में नामजद, मानपुर थाना क्षेत्र में हुआ आमना-सामना

सीतापुर, अमृत विचार। सीतापुर की मानपुर पुलिस और एसओजी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की। 25 हजार रुपये के इनामी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया। आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे पकड़ा जा सका और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तालगांव थाना क्षेत्र के अंगरासी गांव निवासी इनामी नवी लंबे समय से गोवध निवारण अधिनियम के एक मुकदमे में वांछित चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मंगलवार सुबह एसओजी व थाना मानपुर की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से चम्पापुर मोड़ के पास मौजूद है। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगा।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में जा लगी। मौके से एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक कीपैड मोबाइल और 200 रुपये नकद बरामद हुए। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए इनामी नवी अहमद के खिलाफ 19 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इनमें गोवध, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, चोरी जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। वह थाना तालगांव का हिस्ट्रीशीटर है और एक संगठित गिरोह का हिस्सा बताया जाता है, जो अवैध धंधों के जरिए अपना जीवनयापन करता है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस शासन में देश ने ‘ब्लैकआउट’ देखा, अब बिजली का निर्यात हो रहा है, पीएम मोदी का Congress पर वार

संबंधित समाचार