गर्मी के बीच पानी के लिए जंग जारी, टैंकर बने सहारा

गर्मी के बीच पानी के लिए जंग जारी, टैंकर बने सहारा

हल्द्वानी, अमृत विचार: गर्मी का पारा जहां धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, वहीं जल संकट ने आमजन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। कई इलाकों में नलों का पानी समय पर नहीं आ रहा, तो कई जगहों पर नल पूरी तरह सूख चुके हैं। ऐसे में राहत के नाम पर अब सिर्फ टैंकर ही सहारा बने हैं, लेकिन उनकी संख्या आवश्यकता के मुकाबले काफी कम है। 

गर्मियों की शुरुआत के साथ ही पानी की मांग कई गुना बढ़ गई है। हालांकि जल संस्थान विभाग की व्यवस्था चरमरा गई है। सुबह-सुबह मोहल्लों में बाल्टी, डिब्बे और टंकियां लिए लोग टैंकर का इंतजार करते नजर आते हैं। कई बार घंटों लाइन में लगने के बाद भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता। इधर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आरएस लोशाली का कहना है कि जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या आ रही है, वहां विभाग रोजाना पानी के टैंकरों से पानी की आपूर्ति करा रहा है। जिन लोगों को पानी से जुड़ी कोई भी समस्या हो, वे विभाग के कंट्रोल रूम में भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

परेशानी के प्रमुख क्षेत्र
दमुवांढूगा, कुसुमखेड़ा, गौलापार, बनभूलपुरा, नवाबी रोड, राजपुरा, विकास नगर, बैंक कॉलोनी, नवाबी रोड, अमरावती कॉलोनी, मानस बिहार, आनंद बिहार और नारायण नगर इन  प्रमुख क्षेत्र में पानी की समस्या सबसे ज्यादा बनी रहती है। जल संस्थान के 19 टैंकर इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति करते हैं। गर्मी के चरम पर पहुंचने पर इन क्षेत्रों में अगर उचित व्यवस्था विभाग ने नहीं की, तो यहां और अधिक पानी की समस्या हो सकती है। 

सुबह 6 बजे से सड़कों पर दौड़ते हैं टैंकर 
शहर में जल संकट से निपटने के लिए टैंकरों को सुबह 6 बजे से ही सड़कों पर उतार दिया जाता है। प्रत्येक टैंकर दिनभर में 4 से 5 चक्कर लगाकर अलग-अलग क्षेत्रों में पानी पहुंचाता है। गर्मी के चलते जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, वैसे-वैसे पानी की मांग भी तेज होती जाती है। ऐसे में टैंकर चालकों और विभागीय कर्मचारियों के पानी की आपूर्ति कराना अब चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है। गर्मी में जब हर गली-मोहल्ले में पानी की मांग अब दोगुनी हो गई है। 

ताजा समाचार

Kanpur में युवक ने लगाई फांसी, कर्ज की वजह से चल रहा था परेशान, परिजनों में मची चीख पुकार
इटावा में प्रेम-प्रसंग के चलते सिपाही ने पत्नी की हत्या का किया प्रयास: राहगीरों के पहुंचने पर बची जान, इन पर दर्ज हुई FIR
कासगंज: मां से बोला बेटा-'न तू जीने देती है और न मरने'...अब खेत से मिला बुजुर्ग महिला का शव
कानपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत: परिजनों में मचा काेहराम, पोस्टमार्टम हाउस में गले लगकर बिलखते रहे
Hamirpur में हादसे में दरोगा, दो सिपाहियों के साथ 8 लोग गंभीर घायल: अगवा की गई किशोरी को मौदहा से बरामद कर लौट रही थी कानपुर देहात की पुलिस
'चलिए जी, कश्मीर चलें'... अभिनेता अतुल कुलकर्णी पहुंचे पहलगाम, लोगों से भी जाने की अपील