Kanpur में युवक से 6.70 लाख ठगे: रिश्तेदार ने उमरा कराने के नाम पर दिया झांसा, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा छह निवासी ठेकेदार से रिश्तेदार ने सऊदी में उमराह कराने के नाम पर 6.70 लाख रुपये ठग लिए। ठेकेदार परिवार सहित लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां रिश्तेदार ने टिकट और वीजा दिया। बोर्डिंग के दौरान अधिकारियों ने रोककर देखा तो वीजा फर्जी निकला। जबकि रिश्तेदार अपने परिवार सहित दूसरी फ्लाइट से चला गया। पीड़ित ने बर्रा थाने में तहरीर दी है। बर्ग छह हरी मस्जिद के पास रहने वाले अनवर अली लेवर सप्लाई ठेकेदार हैं। अनवर के मुताबिक उनके फूफा के भाई ने बताया कि वह अपने बेटे का निकाह सऊदी अरब के मक्का में करने जा रहे हैं और वहीं उमराह भी करेंगे। अगर इच्छा हो तो साथ चलो। कहा कि हर व्यक्ति के हिसाब से एक लाख रुपये का खर्च आएगा। साथ ही वीजा और टिकट की गारंटी ली।
अनवर अली ने अपने पिता अकबर अली, मां रईसा बानो, पत्नी रुबीना बेगम, बहन राजिया को उमराह कराने के लिए रिश्तेदार को 6 लाख रुपये दे दिए। 70 हजार रुपये रुपये सऊदी में करेंसी बदलने के लिए दिया। अनवर ने अनुसार रिश्तेदार ने आखिरी तक टिकट और वीजा नहीं दिया। कहा एयरपोर्ट पर देंगे। 12 अप्रैल को वह परिवार सहित एयरपोर्ट पहुंचे तो फूफा का भाई अपने दोनों बेटों व अन्य परिवार के साथ आए। एयरपोर्ट पर 5 टिकट और वीजा दिया। अंदर पहुंचे तो अधिकारी ने चेकिंग के दौरान रोक दिया। कहा कि वीजा फर्जी है। फूफा दूसरे गेट से परिवार सहित निकल गए। तब जाकर अनवर को ठगी का अहसास हुआ और घर लौटे। वर्ग थाने में रिश्तेदार के खिलाफ शिकायत की। इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।