Kanpur: 12 ट्रेनें 21 घंटे तक रहीं लेट, गर्मी से यात्री हो गए बेहाल, कई लोगों ने टिकट कराई कैंसल

कानपुर, अमृत विचार। ट्रेनों की लेतलतीफी के कारण गर्मी में यात्री परेशान हो रहे हैं। सोमवार को भी स्पेशल, नियमित ट्रेनें और मेमू सहित 12 ट्रेने 21 घंटे देरी से आई और गई। सेंट्रल स्टेशन पर यात्री दिनभर गर्मी में बैठे ट्रेन का इंतजार करते रहे और परेशान हुए। काफी यात्रियों ने तो अपना टिकट ही कैंसल कराकर दूसरी ट्रेन पकड़ी। कई यात्रियों ने एक्स समेत अन्य सोशल मीडिया पर समस्या पोस्ट कर नाराजगी जताई।
ये ट्रेनें रहीं लेट
03012 आनंद विहार हावड़ा स्पेशल 13.30 घंटे
04152 मुंबई एलटीटी कानपुर सेंट्रल स्पेशल 21.30 घंटे
03011 हावड़ा आनंद विहार
स्पेशल 9.30 घंटे लेट
04413 नई दिल्ली सहरसा समर स्पेशल 6 घंटे 祝
12420 गोमती एक्सप्रेस 3.15 घंटे रही लेट
12535 लखनऊ रायपुर गरीब रथ 2.15 घंटे
15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 2.15 घंटे
04211 लखनऊ कानपुर सेंट्रल मेमू 1 घंटे
02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 2 घंटे
02578 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल 4.30 घंटे
02398 आनंद विहार गया स्पेशल ढाई घंटे लेट
03007 हावड़ा खाशीपुरा स्पेशल 6 घंटे लेट