Auraiya: बेटी की डोली ससुराल पहुंचने से पहले ही उठी मां की अर्थी; लाडली की विदाई के दौरान बिगड़ी तबीयत, खुशियां मातम में बदलीं

Auraiya: बेटी की डोली ससुराल पहुंचने से पहले ही उठी मां की अर्थी; लाडली की विदाई के दौरान बिगड़ी तबीयत, खुशियां मातम में बदलीं

रुरूगंज (औरैया), अमृत विचार। बेटी की विदाई के समय रोते समय मां गश खाकर गिर गई। काफी देर तक जब वह न उठी तो परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में दम तोड़ दिया। इससे बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और चीख-पुकार मच गई। ससुराल के लिए विदा हुई बेटी भी वापस आ गई।

रुरूगंज क्षेत्र के चंदैया गांव निवासी रामचन्द्र राजपूत की बेटी संगीता देवी की शादी अछल्दा थाना क्षेत्र के सेऊपर निवासी रामहेत राजपूत के पुत्र नारायण के साथ सोमवार की रात धूमधाम से हुई थी। द्वारचार की सभी रस्में पूरी होने के बाद भांवर और कलेवा के बाद सुबह विदाई हुई। विदाई के बाद बेटी संगीता अपनी ससुराल रवाना हो गई। इसी बीच संगीता की 45 वर्षीय मां गुड्डी देवी रोते-रोते जमीन पर गिर गईं और बेहोश हो गईं। काफी देर तक जब वह नहीं उठीं तो परिवार के लोग पास पहुंचे।

परिवार के लोग प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गुड्डी देवी की मौत से परिवार में चीख-पुकार मच गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। इस बीच मां की मौत की सूचना मिलते ही संगीता भी रास्ते से वापस आ गई। गुड्डी देवी की दोनों बेटियां सरिता और संगीता के साथ बेटा पिंटू का रो-रोकर बुरा हाल था। पति रामचंद्र राजपूत ने बताया कि मौत का कारण पता नहीं चल सका। शव का देर शाम गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। रुरूगंज चौकी इंचार्ज अजय प्रताप सिंह ने कहा कि मामले की जनकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: बाबा के भेष में आए बदमाशों ने लूटे 85 हजार, मंदिर में दर्शन के दौरान घटना को दिया अंजाम, जानिए पूरा मामला

 

ताजा समाचार

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस
Bareilly: बी क्लास हिस्ट्रीशीट में शामिल हुए 11 और अपराधी, एसएसपी ने कसा शिकंजा
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जब तक सूरज चांद रहेगा, शुभम तेरा नाम रहेगा...कानपुर के ड्योढ़ी घाट के लिए निकली अंतिम यात्रा: CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- ताबूत में ये आखिरी कील
बुलंदशहर: हत्या के आरोपी दो बदमाश गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
UP में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का अभियान, 25 अप्रैल को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन