मुरादाबाद: दरोगा पर युवक ने किया बेल्ट से हमला, टेंपो चालक और युवक के बीच रोकने पहुंचे थे विवाद

मुरादाबाद: दरोगा पर युवक ने किया बेल्ट से हमला, टेंपो चालक और युवक के बीच रोकने पहुंचे थे विवाद

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर क्षेत्र में टेंपो चालक और युवक के बीच हो रहे विवाद को निपटाने के लिए पहल करना यातायात दरोगा को महंगा पड़ गया। टीएसआई कुछ समझ पाते कि इससे पहले ही एक युवक ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद बेल्ट निकालकर सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे दारोगा के सिर में चोट लग गई।

टीएसआई को पिटता देख अफरा-तफरी मच गई। जानकारी पर थाने से पुलिस पहुंच गई और आरोपी को पकड़ लिया। घायल टीएसआई को पुलिस ने अस्पताल लेकर पहुंची। वहां उनका उपचार कराया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, लोकसेवक पर हमला व धमकी की धारा में रिपोर्ट लिखकर जेल भेज दिया। थाना कटघर क्षेत्र के रामपुर दोराहा निवासी शाहवेज उर्फ साहिल का सोमवार रात 11 बजे टेम्पो चालक से विवाद हो गया था। आरोप है कि शाहवेज नशे में था। उसने चालक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। कुछ ही दूरी पर खड़े टीएसआई जयप्रकाश ने जब विवाद होते देखा तो वह पहुंच गए और बीच बचाव कराने लगे। 

इसी बीच आरोपी ने टीएसआई के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपी ने बेल्ट निकालकर उनके सिर पर हमला कर दिया। जिससे टीएसआई के सिर में गंभीर चोट आई। मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि शाहवेज नशे का आदी है। जब उसने विवाद किया, तब भी वह नशे में था। उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखकर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।