रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में होटल में लगी आग, छह लोग बुरी तरह झुलसे

रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में होटल में लगी आग, छह लोग बुरी तरह झुलसे

रायबरेली, अमृत विचार। बछरावां स्थित एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इससे छह लोग झुलस गए। आग लगने की वजह गैस रिसाव होना या सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।  

बछरावां थाना क्षेत्र स्थित रेनबो होटल के किचन में अचानक आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते छह लोग झुलस गए। घायलों का प्राथमिक उपचार करके बछरावां सीएचसी से जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया।

WhatsApp Image 2025-04-15 at 22.33.42_d7e434f0

इसमें हर्षित पुत्र चंद्रकेश सिंह (18) निवासी मोहना बसंत का पुरवा, रोहित पुत्र रमेश (20) निवासी बहुरिया खेड़ा, रघुनंदन पुत्र शिवकुमार (22) निवासी मसकनवा जिला गोंडा, संदीप पुत्र सुखाई (25) निवासी रानी खेड़ा बछरावां, विक्की निवासी हरचन्द्रपुर, सरजू प्रसाद निवासी प्रयागराज बुरी तरह घायल हो गए हैं। जिनका इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

WhatsApp Image 2025-04-15 at 22.33.43_02aaaf0d

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होटल में गैस लीकेज की वजह से आग लगी है। इसमें 6 लोग जख्मी हुए हैं, सभी घायलों की स्थिति सामान्य है। चिकित्सा एसके सिंह ने बताया कि सभी घायलों को बर्न वार्ड में भर्ती कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- रायबरेली: बिजली विभाग के एक्सईएन समेत तीन अभियंता निलंबित, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार