यूपी में महंगी हुई PNG और CNG, आज से लागू हुईं नई कीमतें

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद अब लोगों को बढ़ी हुई सीएनजी (CNG) की कीमतों की मार भी झेलनी पड़गी। कुछ दिन पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। जिससे आम आदमी की जेब का भार बढ़ा था और अब सीएनजी की बढ़ोतरी का दबाव। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में CNG के दाम बढ़ाए गए हैं।
 
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर में CNG की आपूर्ति करने वाली कंपनी ग्रीन गैस लिमिटेड ने कीमतों में बढ़ोतरी का निर्णय किया था। बढ़े हुए रेट 16 अप्रैल यानी बुधवार सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं। इसके बाद से राजधानी लखनऊ और आगरा में सीएनजी की कीमत 97.75 रुपये प्रति किलो हो गई है। इससे पहले यह रेट 96.75 रुपये प्रति किलो था।

वहीं उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर में सीएनजी की नई कीमत 95.00 प्रति किलो कर दी गई हैं, जो पहले 94.00 रुपये प्रति किलो था। दूसरी ओर घरेलू PNG में भी नई कीमत लागू की गई हैं। 58.50 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) घरेलू PNG निर्धारित की गई है, जो कि 16 अप्रैल यानी आज सुबह से लागू हो गई है। घरेलू प्राकृतिक गैस का कोटा घटने से और कीमतों में बढ़ोत्तरी की वजह से घरेलू PNG और CNG की कीमतों में बदलाव किया गया है।

लखनऊ में अगर वाहनों की बात की जाए, तो राजधानी में 60 हजार से ज्यादा वाहन हैं। इसमें माल ढुलाई, स्कूल और निजी वाहन हैं, जो कि CNG आधारित हैं। इसके अलावा आगरा, उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर में भी काफी बड़ी संख्या में CNG वाहन हैं, जिससे वाहन चालकों की जेब पर बड़ा झटका लगेगा। 

यह भी पढ़ेः SBI का गड़बड़ घोटाला, जाली दस्तावेज पर पास किए 1.06 करोड़ के लोन, बैंक मैनेजर समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार