SBI का गड़बड़ घोटाला, जाली दस्तावेज पर पास किए 1.06 करोड़ के लोन, बैंक मैनेजर समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: हसनगंज कोतवाली में एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ने डालीगंज ब्रांच में तैनात रहे मैनेजर व दो अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरोप है कि आरोपियों ने 6 माह के अंदर फर्जी कागजों के आधार पर करीब 1.06 करोड़ रुपये के लोन पास किए। मामले में लोन हासिल करने वाले 11 धारकों को भी आरोपी बनाया गया है। बैंक की आंतरिक जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि हुई है।

क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन सिंह ने बताया कि एसबीआई में एक्सप्रेस क्रेडिट की सुविधा है। डालीगंज ब्रांच में 15 जुलाई 2023 से 30 जनवरी 2024 के बीच कई लोगों ने लोन के लिए आवेदन किया था। जिसमें कई लोन को स्वीकृत किया गया था। करीब 6 माह के दौरान पास किए गए लोन के कई दस्तावेजों में हेरफेरी मिली। विभागीय जांच में सामने आया कि लोन धारकों की फर्जी पे-स्लिप, फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर लोन पास किए गए हैं।

जांच में बैंक के तत्कालीन मैनेजर संजीव त्रिपाठी, फील्ड ऑफिसर अमृता चटर्जी और मैनेजर बैंकिंग ऑपरेशन अमित जैन की भूमिका भी संदिग्ध मिली। साथ ही लोन पास कराने में एजेंट सर्वेश कुमार, सुमित, और डाली सिंह की भी भूमिका है। जांच में सामने आया कि आरोपियों एजेंट सर्वेश कुमार, सुमित कुमार और डॉली सिंह को आरोपी ने डालीगंज ब्रांच में तैनात ऑपरेशन मैनेजर अमित जैन की बैंक आईडी और पासवर्ड तक बता दिया। जिसका इस्तेमाल कर एजेंटों ने करीब 1.06 करोड़ रुपये तक के लोन जारी कराए। गड़बड़ी सामने आने पर ऑपरेशन मैनेजर की लापरवाही भी उजागर हुई।

बैंक से धोखाधड़ी करने के लिए जाली दस्तावेज बना कर लोन हासिल करने वालों बैंक ने आरोपी बनाया है। लोन लेने वालों मे गब्बर, कुसुमा, गोपाल सिंह, विनय कुमार, धर्मपाल, सुमित, विजय प्रकाश, राम गोपाल, उदयवीर सिंह और अब्दुल हाफीज शामिल हैं। इंस्पेक्टर हसनगंज अमर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ः कोंडागांव में मुठभेड़ के दौरान दो इनामी नक्सली ढेर, AK-47 राइफल समेत कई विस्फोटक पदार्थ बरामद, सर्च अभियान जारी

संबंधित समाचार