हिमाचल प्रदेश: मंडी में डीसी कार्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया पूरा भवन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार की सुबह उपायुक्त (डीसी) कार्यालय और उससे सटे अदालत के परिसर को वहां बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद खाली करा दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने उपायुक्त कार्यालय और जिला अदालत परिसर को खाली करा लिया और फिर उन्हें सील कर दिया। 

मंडी पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘मंडी के उपायुक्त के ईमेल पर एक धमकी मिली है और परिसर को एहतियातन खाली कराया गया है। मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।’’ 

अधिकारियों ने बताया कि परिसर की जांच पूरी होने तथा सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद अदालत दोपहर दो बजे के बाद फिर से कामकाज शुरू करेगी। 

यह  भी पढे़ः लखनऊः हनुमान सेतु में प्रसाद वितरण खुनी संघर्ष में तब्दील, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

संबंधित समाचार