सीतापुर में मधुमक्खियों के हमले में बुजुर्ग की मौत, बच्ची घायल
बाग में टहलने गए थे प्यारेलाल, चीख सुनकर दौड़ी बच्ची भी हुई शिकार, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
Attack of the bees : इलाके के दामोदरपुर गांव की बाग में टहलने गए 50 वर्षीय व्यक्ति पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। उनकी चीख सुनकर मदद को आई बच्ची भी झुंड की चपेट में आ गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। बच्ची की हालत स्थिर है। चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं।
खैराबाद थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी 50 वर्षीय प्यारेलाल सुबह रोज की तरह बाग में टहलने गए थे। इस दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। वह मदद के लिए चिल्लाए तो गांव की एक बच्ची दौड़ी लेकिन मधुमक्खियों ने उसे भी नहीं बख्शा। चीख पुकार के बीच इलाके के लोग दौड़ पड़े। किसी तरह आग और धुएं के सहारे दोनों को बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान प्यारेलाल की मौत हो गई। बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:- Sitapur News : थानाध्यक्ष बने हेडमास्टर, 25 हिस्ट्रीशीटरों को पढ़ाया कानूनी पाठ
