बदायूं: पुलिस वालों ने पोस्टमार्टम हाउस पर छोड़ा शव ! कुत्तों के नोचने का वीडियो वायरल 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। पोस्टमार्टम हाउस पर शव की दुर्दशा होने का एक और मामला सामने आया है। एक अज्ञात शव को कुत्तों के नोचने का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हुआ है। शव चार दिन पहले कछला स्थित भागीरथी घाट पर मिला था। जिसकी पहचान नहीं हुई थी। निर्धारित समय के बाद मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिसकर्मी शव छोड़कर कहीं दूर चले गए। जिसके बाद कुत्तों ने शव को नोचा। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू की है।

चार दिन पहले गंगा में शव बरामद हुआ था। युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में रखवाया था। युवक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके चलते नियमानुसार 72 घंटे के बाद मंगलवार को अज्ञात में पोस्टमार्टम कराया गया था। पोस्टमार्टम की ड्यूटी पर कछला कोतवाली के सिपाही छोटू और विकास को लगाया था। पोस्टमार्टम के दौरान दुर्गंध आ रही थी तो दोनों सिपाही पन्नी में शव रखवाकर दूर चले गए थे। कुछ कुत्ते आए और पन्नी फाड़कर शव नोचना शुरू कर दिया। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल किया है। सूचना मिलने पर एसीएमओ ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने अलग से जांच शुरू की।

संबंधित समाचार