कानपुर में मेट्रो एमडी ने किया दौरा, सेंट्रल पर संपर्क मार्ग देखा: 24 अप्रैल को है PM मोदी का दौरा...
सुशील कुमार बोले- शहर के अंदर मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी स्थापित करने में मेट्रो की अग्रणीय भूमिका
कानपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे से पहले मेट्रो अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुटा है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों संग बुधवार को मोती झील से कानपुर सेंट्रल तक दौरा किया। वह सभी नए अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे।
उन्होंने कानपुर रेलवे स्टेशन से मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाले मार्ग का भी जायजा लिया। सुशील कुमार ने कहा कि, कानपुर मेट्रो शहर के अंदर महत्वपूर्ण स्थलों को जोड़ने के साथ-साथ शहर के बाहर यात्रा करने वालों के लिए भी वरदान साबित होगी। इसके लिए मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी की परिकल्पना के तहत मेट्रो स्टेशनों को रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों के नजदीक बनाया गया है।
कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन घंटाघर चौराहे की तरफ स्थित है। यहीं अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन के विस्तार का कार्य भी प्रगति पर है। ऐसे में रेलवे अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद नियत किए गए स्थान पर रेलवे मार्ग से मेट्रो स्टेशन के मार्ग को जोड़ा गया है।
यात्री सेवा विस्तार के बाद कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, चुन्नीगंज बस स्टेशन, रावतपुर रेलवे स्टेशन, रावतपुर बस स्टेशन और कल्यानपुर रेलवे स्टेशन ऐसे प्रमुख यातायात स्थल होंगे। जहां मेट्रो स्टेशन के माध्यम से यात्रियों को मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। आने वाले समय में झकरकटी बस स्टेशन भी मेट्रो से जुड़ जाएगा।
