पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को 10 बार सांप से डंसवाया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Meerut Husband Murder:  यूपी के मेरठ जिले में लगातार रिश्तों के कत्ल के सनसनीखेज मामले सामने आ रहे हैं। अभी सौरभ हत्याकांड में पुलिस हत्यारोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके ब्वॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला को सजा दिलाने के लिए चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई थी कि इस बीच एक और हत्या की वारदात ने पुलिसकर्मियों को हिला कर रख गया। जहां, बेहसूमा थानाक्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव निवासी रविता ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति अमित कश्यप (30) की गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर अमित की लाश को 10 बार जहरीले सांप से डंसवाया।  हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने पर पुलिस ने रविता को हिरासत में लिया। जिसके बाद महिला ने अपना जुर्म स्वीकार किया। इसके आधार पर पुलिस ने रविता और उसके ब्वॉयफ्रेंड अमरदीप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार पटेल  के मुताबिक, बेहसूमा थाना अंतर्गत अकबरपुर सादात गांव निवासी अमित कश्यप उर्फ मिक्की रविवार सुबह अपने घर में मृत पाया गया था। उन्होंने बताया कि अमिक के बिस्तर के पास एक जहरीला सांप भी मिला था, जिससे यह प्रतीत हुआ कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है। अधिकारी ने बताया कि हालांकि जब शव का पोस्टमार्टम कराया गया, तो चिकित्सकों ने स्पष्ट किया कि युवक की मौत दम घुटने से हुई है, कि जहर से। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने गहनता से जांच शुरू और शक के आधार पर अमित की पत्नी रविता को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान रविता इधर-उधर की बातें कर पुलिस ध्यान अपनी तरफ से भटकाने लगी, लेकिन उसकी हरकतें भांप पुलिस का शक उस पर और भी गहरा हो चला। सख्ती बरतने पर रविता टूट गई और उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

सांप से कटवाया

रविता ने बताया कि ब्वॉयफ्रेंड अमरदीप के साथ मिलकर  अमित को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। साजिश के तहत आरोपितों ने अमित का गला घोंटा और फिर हत्या को हादसा दिखाने के लिए उसके पास एक जहरीला सांप छोड़ दिया। सांप मृत शरीर के नीचे दबा रहा और उसने कई बार मृतक को काटा, जिससे जांच में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई। पुलिस क्षेत्राधिकारी के मुताबिक, आरोपी महिला के अमरदीप नामक युवक से संबंध थे, जो मृतक का ही मित्र बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पति को इस रिश्ते की जानकारी होने के बाद दोनों के बीच अकसर विवाद होता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्रवाई जारी है।

 एक हजार रुपये में खरीदा था सांप

रविता ने बताया कि पति की हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर 1000 रुपये में सांप खरीदा था। शनिवार की रात को रविता और अमरदीप ने मिलकर पहले अमित का गला घोंटा, तब अमित सो रहा था। फिर उसके बिस्तर पर सांप छोड़ दिया। खुद को बचाने के लिए, सांप के डंसने से अमित की मौत की झूठी खबर फैला दी। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अमित मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था।

यह भी पढ़ें:- ताज घूमने आयी विदेशी महिला पर्यटक से छेड़छाड़, शोर मचाने पर युवक हुआ गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार