ताज घूमने आयी विदेशी महिला पर्यटक से छेड़छाड़, शोर मचाने पर युवक हुआ गिरफ्तार
आगरा,अमृत विचार। आगरा किला में लिथुआनिया की विदेशी महिला पर्यटक से छेड़छाड़ करने वाले हरियाणा के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला आगरा किला देखने आयी थी तभी किले के प्रवेश द्वार पर आरोपी ने कतार में खड़ी महिला पर्यटक को गलत तरीके से छूआ, महिला के शोर मचाने पर आस-पास खड़े लोगो ने आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पर्यटन थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।
अधिकारियों के अनुसार, यह घटना बुधवार को हुई, जब महिला ऐतिहासिक स्मारक का भ्रमण कर रही थी। इस दौरान एक अन्य पर्यटक ने कथित तौर पर उसे अनुचित तरीके से छुआ। घटना के बाद पर्यटन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। सहायक पुलिस आयुक्त (ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने कहा, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। CCTV फुटेज की समीक्षा और पूछताछ करने के बाद, हमने आरोपी मिजान को गिरफ्तार कर लिया, जो हरियाणा के मेवात का पर्यटक है। वह भी किला देखने आया था।' अहमद ने कहा कि मिजान को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया गया और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
इस तरह के पर्यटकों के साथ ऐसी घटनाये सामने आती है इससे पहले भी 3 अप्रैल को ताजमहल देखने आयी चेक रिपब्लिकन की महिला पर्यटक से पश्चिमी गेट पर पार्किंग में युवक द्वारा छेड़छाड़ की गयी थी। जिसके बाद शिकायत पर पर्यटन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया था ।
ये भी पढ़े :
