Kanpur: थ्रीडी चश्मा पहनकर डॉक्टरों ने की पहली सर्जरी, पेट के ऑपरेशन में पहले से ज्यादा स्पष्ट दिखे अंदरूनी अंग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बुधवार को थ्रीडी चश्मा पहनकर 4-के सिस्टम की मदद से पहली बार मरीज की सर्जरी की। पेट के ऑपरेशन में तकनीक की सहायता से डॉक्टरों को पेट के अंदरूनी हिस्सों की बेहद साफ तस्वीर देखने को मिलीं।

तकनीक से पहला ऑपरेशन 64 वर्षीय मरीज दुर्गा शंकर का हुआ। मरीज को दांई और बांई आंत के नीचे उतर आने की समस्या थी। घाटमपुर निवासी मरीज का ऑपरेशन डॉ जीडी यादव, डॉ. प्रियेश शुक्ला ने किया। इस दौरान डॉ मनोज शुक्ला भी मौजूद रहे। तकनीक के बारे में बताया गया कि इस नए लैप्रोस्कोपिक सिस्टम में 4के हाई-डेफिनिशन कैमरा है, जिसकी मदद से पेट के अंदरूनी हिस्सों की बेहद साफ और वास्तविक छवि देखने को मिलती है। 

यह नई तकनीक पारंपरिक लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की तुलना में अधिक एडवांस है। यह उच्च रिजाल्यूशन 4के थ्री डी डिजिटल इमेजिंग है। 4के अल्ट्रा हाई-डेफिनिशन (3840 × 2160 पिक्सेल) और फुल 4के (4096 × 2160 पिक्सेल) रिजाल्यूशन की है, जिससे सर्जनों को ऑपरेशन एरिया का विस्तृत और स्पष्ट दृश्य प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: युवा संसद में आदित्य, वाद-विवाद में वैभव विजेता, सीएसजेएमयू में हुए विविधोत्सव में किया शानदार प्रदर्शन

 

संबंधित समाचार