बाराबंकी : शिक्षा समाज की आधारशिला, बच्चों को स्कूल जरूर भेजें- राजरानी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

72 निपुण स्कूल सम्मानित, मेधावी छात्रों को मिला पुरस्कार

बाराबंकी : विकासखंड बंकी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ेल में स्कूल चलो अभियान और वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया। विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। समारोह में कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। थर्ड पार्टी मूल्यांकन में निपुण घोषित 72 विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। विकासखंड में पूर्व कार्यरत चार एआरपी ललित मोहन सिंह, विपिन कुमार, अरूण कुमार और फिरोज अजहर को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने कहा कि शिक्षा समाज की आधारशिला है।

आज बेसिक शिक्षा बड़े बदलाव की ओर है। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत लगभग सभी स्कूलों में टॉयलेट, पेयजल, स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था हो चुकी है। बच्चों का प्रदर्शन लगातार अच्छा हो रहा है। निपुण भारत अभियान के अंतर्गत किए गए प्रयासों की बदौलत कक्षा एक का बच्चा हिंदी पढ़ रहा है और जोड़ घटाव लगा रहा है। मैं लोगों से आह्वान करती हूं कि इस अभियान से जुड़ें और सुनिश्चित करें कि कोई भीब बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। विशेष रूप से बालिकाओं को स्कूल जरूर भेजें।

कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापिका सुषमा यादव व संचालन एआरपी सुभाष चंद्र तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर अवधेश कुमार वर्मा, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, सूरज यादव, संतोष त्रिवेदी, मनोज श्रीवास्तव, दीपिका सिंह, राजेंद्र सिंह, अलका गौतम, अनिमेष कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार पांडे, ममता सिंह, अर्चना सिंह, धर्मेंद्र कुमार, चित्रा सिंह, रिचा शर्मा, गीता वर्मा, आलोक यादव, सूरज कुमार वर्मा, बच्चे और अभिभावक सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-Sitapur News : पुरानी रंजिश में पूर्व प्रधान पर चाकू से हमला, गंभीर

संबंधित समाचार