Sitapur News : पुरानी रंजिश में पूर्व प्रधान पर चाकू से हमला, गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

का मामला सामने आया, पुलिस ने केस दर्ज शुरू की जांच पड़ताल 

सीतापुर : कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला हुआ। गांव के ही युवक ने आम के बाग में चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में पूर्व प्रधान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महमूदाबाद के हरिहरपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान अपने आम के बाग में आम लेने गए थे। इसी दौरान गांव का युवक गोविंद वहां पहुंचा और उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में पूर्व प्रधान के सीने और पेट में गंभीर चोटें आईं। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को तुरंत सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

कोतवाली प्रभारी महमूदाबाद अनिल सिंह का कहना है कि हमलावर गोविंद और पूर्व प्रधान के बीच पहले से रंजिश चली आ रही थी। ग्रामीणों के अनुसार, गोविंद का व्यवहार पहले से ही आक्रामक रहा है। वह पहले भी गांव में कई लोगों से विवाद कर चुका है। इतना ही नहीं, उस पर गांव के ही एक 15 वर्षीय किशोर पर चाकू से हमला करने का भी आरोप लग चुका है। फिलहाल तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली : एंटी करप्शन ने दस हजार घूस लेते उपनिरीक्षक को पकड़ा

संबंधित समाचार