Barabanki Accident : सड़क हादसों में एक की मौत, चार लोग घायल
Barabanki Accident : जिले में अलग अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमे एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बनीकोडर प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली असन्द्रा अंतर्गत भवनियापुर गांव निवासी 33 वर्षीय राजित ओझा टैंकर चला कर अपना जीवन यापन करते थे। राजित ओझा बुधवार देर रात बाराबंकी में टैंकर खड़ा करके मोटर साइकिल से अपने बहनोई मनोज शुक्ला के साथ घर लौट रहे थे। तभी कोतवाली रामसनेहीघाट के लोधे सिंह पुरवा गांव के निकट पीछे से एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार सड़क के किनारे एक गड्ढे में जा गिरे और बेहोश हो गए। देर रात जब मनोज को होश आया तो उन्होंने फोन से दुर्घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने दोनों को सीएचसी बनीकोडर पहुंचाया, जहाँ पर डॉक्टरों ने राजित ओझा को मृत घोषित कर दिया, वही मनोज को इलाज किया जा रहा है।
सूरतगंज प्रतिनिधि के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के सूरतगंज-महादेवा मार्ग में अमराईगांव भुंड के निकट भारत गैस गोदाम के पास में अचानक बंदर के आ जाने से एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए, घायलों की पहचान 28 वर्षीय अशोक कुमार पाण्डेय उनकी पत्नी ममता व पांच वर्षीय बेटे आदित्य के रूप में हुई। अशोक गोंडा जनपद के रहने वाले हैं, वह मोहम्मदपुर खाला थाना के दौलतपुर गांव में अपने रिश्तेदार के यहां से बहन के घर रामनगर थाना के सधन्नापुर गांव जा रहे थे। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज पहुंचाया गया। ममता और आदित्य को मामूली चोटें आईं, डॉक्टर ने दोनाे का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया जबकि अशोक के सिर में गंभीर चोटें होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- Barabanki News : मौसम की मार 802 किसानों ने नष्ट कर दी फसल
