Kanpur: पुर्तगाल, नॉर्वे व नीदरलैंड में निर्यात होगा दोगुना, सैंपल भेजने शुरू, अगस्त में चालू हो सकेगा निर्यात कारोबार
कानपुर, अमृत विचार। ‘टैरिफ वॉर’ के बीच शहर के निर्यातकों ने अपना कारोबार पुर्तगाल, नॉर्वे और नीदरलैंड जैसे देशों में बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसके लिए शहर के निर्यातकों ने अपने उत्पादों के सैंपल भी भेजने शुरू कर दिए हैं। विदेशों में बाजार बढ़ाने के लिए औद्योगिक संगठन भी सक्रिय हो गए हैं। यह संगठन वहां पर ‘चेंबर ऑफ कॉमर्स’ से बातचीत कर रहे हैं। निर्यात कारोबार विशेषज्ञों का मानना है कि अगस्त महीने से नए देशों में शहर के कारोबारी निर्यात को दो से तीन गुना तक कर सकते हैं।
अमेरिका में टैरिफ में बदलाव का सामना करने के लिए शहर के निर्यातकों ने दूसरे देशों की राह पकड़ ली है। फियो की ओर से शहर के बड़े व पारंपरिक निर्यातकों को यूरोप के कई कम निर्यात वाले देशों से जोड़ा जा रहा है। इस लिस्ट में ऐसे भी देश शामिल हैं, जहां फिलहाल शहर से निर्यात नहीं होता था। इस पूरी कवायद में विदेशों के चेंबर ऑफ कॉमर्स भी शहर के निर्यातकों और औद्योगिक संगठनों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।
निर्यात होने वाले उत्पादों में एग्रो प्रोडक्ट, टेक्साइल, लग्जरी प्रोडक्ट सहित अन्य उत्पाद शामिल हैं। ऐसे देश जहां जुलाई से अगस्त के बीच निर्यात तेज हो सकता है, वह पुर्तगाल, नॉर्वे, नीदरलैंड, फिनलैंड, पोलैंड व ग्रीस देश शामिल हैं। नए बाजार पर फियो के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अमेरिका की नई टैरिफ नीति के बाद शहर के निर्यातकों को नया बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए जिन देशों में कम टैरिफ की संभावना है, वहां संपर्क किया जा रहा है। इनमें विदेशों के चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े पदाधिकारियों से इनपुट लगातार लिए जा रहे हैं।
माहौल का मिल रहा लाभ
अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाए जाने के बाद पूरे विश्व में इसका प्रभाव पड़ा है। निर्यात विशेषज्ञों का कहना है कि आयात- निर्यात बाजार में आई उथल-पुथल के बीच विदेशों के कारोबारी भी कम टैरिफ वाले देशों के कारोबारियों के साथ संपर्क के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। यही वजह है कि सामान्य आयात-निर्यात प्रक्रिया के मुकाबले काफी तेज बातचीत विदेशों के खरीदारों से हो रही है।
एक हजार करोड़ का लक्ष्य
अमेरिका की ओर से लगाए जाने वाले टैरिफ के बीच शहर के निर्यातकों के लिए फियो की ओर से नया बाजार तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए फियो की ओर से लगभग एक हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बाजार के लिए शहर के निर्यातकों को तीन श्रेणी में बांटा गया है। इनमें नए निर्यातक, पुराने निर्यातक और पारंपरिक निर्यातक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Kanpur के चकेरी एयरपोर्ट पर बम की अफवाह: खंगाला गया एयरपोर्ट का कोना-कोना, युवक ने फोन कर दी थी जानकारी, जांच में जुटी पुलिस
