Kanpur: प्लेन उड़ाने की धमकी देने वाला सिरफिरा गिरफ्तार, पूछताछ में आरोपी बोला- मेरी सिक्स्थ सेंस एक्टिव है
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी एयरपोर्ट पर 72 सीटर जहाज को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर अफरातफरी मच गई। एक्शन में आई पुलिस ने दो घंटे में ही सर्विलांस की मदद से धमकी देने वाले को दबोच लिया। पुलिस के हत्थे चढ़ा नौबस्ता के यशोदानगर निवासी मोहित सिंह बार-बार अपने बयान बदल रहा है। एयरफोर्स अधिकारी का नंबर कहां से मिला, इस पर उसने कहा कि पत्रकारों को सबके नंबरों की जानकारी होती है, फिर बताया कि गूगल पर सारे नंबर मिल जाते हैं। तीसरी बार कहा कि उसकी सिक्स्थ सेंस एक्टिव है, इसलिए हर चीज की जानकारी हो जाती है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ चकेरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि एक अनजान नंबर से जहाज को उड़ाने की धमकी एयरफोर्स अधिकारी सतेंद्र को दी गई। फोन करने वाले ने कहा कि चंद मिनट में ही चकेरी एयरपोर्ट पर लैंड होने वाला 72 सीटर विमान को उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद चकेरी पुलिस, बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट पहुंचा और चेकिंग शुरू की। धमकी वाले नंबर को सर्विलांस पर लिया गया और चकेरी पुलिस ने दो घंटे में ही धमकी देने वाले यशोदानगर निवासी मोहित सिंह को पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मोहित सिंह सिरफिरा लगता है। आरोपी मोहित सिंह से पूछताछ हो रही है। वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है। कभी कुछ कहता तो कभी कुछ। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। बता दें कि चकेरी एयरपोर्ट पर धमाका करने व प्लेन उड़ाने की धमकी पहले भी मिली हैं। शुक्रवार को हर बार की तरह धमकी की जानकारी उड्डयन विभाग को दी गई। इसके बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने घटना की जानकारी ली।
यशोदानगर के मोहित सिंह ने एयरपोर्ट अधिकारी सतेंद्र को फोन कर 72 सीटर प्लेन को उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ हो रही है। -एसके सिंह, डीसीपी ईस्ट
