बाराबंकी : परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी, राज्यमंत्री बोले- हर संकट में साथ खड़े रहेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : गुरुवार शाम को तहसील क्षेत्र के ग्राम कचार मजरे हकामी में आंधी-तूफान के दौरान टीनशेड का पिलर गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई थी। मृतक बच्चों में ज्योति रावत और शिवम यादव शामिल हैं। शुक्रवार को राज्यमंत्री सतीश शर्मा और राम सनेही घाट के एसडीएम अनुराग सिंह पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। मंत्री ने मृतक ज्योति की मां संगीता और शिवम की मां माधुरी को मुख्यमंत्री दैवीय आपदा से चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के चेक सौंपे।

राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि सरकार हर संकट में जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को भविष्य में भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मंत्री ने सुझाव दिया कि परिवार इस सहायता राशि से कोई व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट अनुराग सिंह, राज्यमंत्री प्रतिनिधि प्रदीप द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, प्रधान सूरज सिंह, शोभित चौरसिया और सूरज सोनी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। दूसरी तरफ विधानसभा क्षेत्र जैदपुर के विकास खंड सिद्धौर के नवाबपुर कोडरी गांव में भी गुरुवार को अचानक आंधी-तूफान के दौरान टीनशेड गिरने से फूलमती देवी और उनके भतीजे ध्रुव प्रजापति की मौत हो गई थी।

मृतका के घायल पुत्र राहुल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत व एसडीएम हैदरगढ़ शम्सी तबरेज खां ने दोनों मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री दैवीय आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमरीश रावत, मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष सतनाम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य रामबरन वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि लाल रावत व लेखपाल आनद प्रकाश शामिल रहे।

चेचक का प्रकोप, डूडी गांव में 20 लोग संक्रमित
 चेकअप

विकास क्षेत्र में गंदगी के कारण चेचक का प्रकोप फैल गया है। डूडी ग्राम पंचायत में पिछले दो सप्ताह से यह बीमारी फैली हुई है। इस बीमारी से 20 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं। संक्रमित बच्चों में गौरी (7), काजल (6), सलोनी (5), अमिता (13) और शिवानी (4) शामिल हैं। इसके अलावा रमन, सोनी, लकी, अंजलि, ललित, अनिल और दिव्यांश भी संक्रमित हुए हैं। मरीजों को तेज बुखार आ रहा है। उनकी आंखें लाल हो गई हैं और शरीर पर पानी भरे फफोले निकल आए हैं। सीएचओ की सूचना पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह के निर्देश से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम में डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. देव प्रताप सिंह, अभय सिंह, फार्मासिस्ट अमित दुआ, बीसीपीएम शैलेश रावत और आशा कार्यकर्ता शामिल थे। चिकित्सकों के अनुसार गांव में फैली गंदगी और मौसम में बदलाव के कारण यह बीमारी फैल रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर मरीजों की जांच की। सभी संक्रमित मरीजों को दवाइयां दी गईं और उन्हें आवश्यक सलाह दी गई। सीएचसी अधीक्षक ने टीम को मरीजों की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:- Barabanki News : दहेज के लिए गर्भवती पत्नी को मारपीट कर भगाया, कोर्ट में सुलह के बाद भी मांग पर अड़े ससुराली

संबंधित समाचार