मेरठ में आफत बनी आंधी: मकान की छत गिरने से मलबे में दबकर मां-बेटी की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में तेज आंधी के दौरान एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए। पुलिस ने बताया कि हादसे में महिला और उसकी नौ महीने की बेटी की मौत हो गयी, जबकि परिवार के अन्य तीन सदस्य घायल हो गए। 

लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुभाष चंद्र गौतम ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि मृतकों की पहचान अहमदनगर निवासी रुखसार (25) और उसकी बेटी माहिरा (9 माह) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि परिवार के घायल अन्य तीन सदस्यों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। 

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घटना स्थल पर स्थित एक पड़ोसी की दीवार तेज आंधी के दौरान रुखसार के मकान की छत पर गिर गयी, जिससे छत भरभरा कर ढह गयी। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही लिसाड़ी गेट और लोहिया नगर थानों की पुलिस टीम तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक बचाव एवं राहत कार्य जारी रहा।

यह भी पढ़ें:-दिल्ली में दर्दनाक हादसा: इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत, 8-10 लोगों के फंसे होने की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी

 

संबंधित समाचार