फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा...खड़े डंपर से टकराई कार, हादसे में चार की मौत व दो घायल, मची चीख-पुकार
कानपुर टीम, अमृत विचार। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला समेत दो अन्य लोग घायल हो गये। घटना से चीख-पुकार मच गई। इलाकाई लोगों ने फाैरन पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
उधर, घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हादसे में मरने वाले दंपती अपने बेटे की अस्थियों को प्रयागराज विसर्जित करने के लिए झांसी से रात 10 बजे निकले थे। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस अफसरों का कहना है कि डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। पूरा मामला फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजानीपुर चौराहे के पास का है।
इनकी हुई मौत
1- झांसी जनपद व शहर के दीनदयाल नगर निवासी रामकुमार शर्मा (55)
2- इनकी पत्नी कमलेश भार्गव (50)
3- रिश्तेदार गुरूसरायं झांसी निवासी शुभम (35)
4- पराग चौबे (50)
ये लोग हुए घायल
1- चारू (35)
2- 12 वर्षीय काश्विक
ये भी पढ़ें- Kanpur: प्लेन उड़ाने की धमकी देने वाला सिरफिरा गिरफ्तार, पूछताछ में आरोपी बोला- मेरी सिक्स्थ सेंस एक्टिव है
