कानपुर में मोहल्ले के युवक ने ही लुटवाई थी सोने की चेन: CCTV की मदद से खुलासा, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। पनकी में दिनदहाड़े डिब्बा कारोबारी के घर घुसकर पत्नी के सिर पर तमंचा अड़ाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से पुलिस बदमाशों तक पहुंची। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि खर्च के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए लूटपाट की। कारोबारी की पत्नी को चेन व लॉकेट पहने देखा था, तभी लूट की योजना बना ली थी। मुख्य आरोपी डिब्बा कारोबारी के घर के पास ही रहता है।

डीसीपी वेस्ट आरती सिंह ने बताया कि पनकी के शिवालिक अपार्टमेंट में रहने वाले डिब्बा कारोबारी वेद प्रकाश के घर में 16 अप्रैल की दोपहर 2.40 बजे में दो बदमाश दरवाजा खटखटाकर घुसे थे। घटना के समय कारोबारी अपने कारखाने में थे। घर पर मौजूद उनकी पत्नी भावना ने दरवाजा खोला तो बदमाश धक्का देकर अंदर दाखिल हुए और भावना के सिर पर तमंचा लगाकर उनकी चेन लूटी। 

इसके बाद बेडरूम में ले गए, जहां गला दबाकर घर में रखे और जेवरों के बारे में पूछा। फिर दोनों आरोपी फरार हो गए। डीसीपी के अनुसार मूलरूप से औरैया के अछल्दा का रहने वाला सागर वर्मा ने लूट की योजना बनाई थी। वह कारोबारी के घर के पास ही रहता है। भावना को चेन पहने देखता था। गंभीरपुर पनकी का अंकुर और रतनपुर कालोनी का आदित्य उसके दोस्त हैं। तीनों को घर का खर्च चलाने के लिए पैसों की जरूरत थी। सागर को जानकारी थी कि महिला दोपहर में अकेली रहती है। 

इस पर उसने अंकुर व आदित्य को लूट की योजना में शामिल किया। खुद फ्लैट के बाहर खड़ा रहा, जिससे पहचान में न आए। पुलिस के अनुसार आदित्य ने लूटपाट के दौरान बाहर खड़े सागर को फोन कर बताया था कि और माल नहीं मिल रहा है। इसके बाद पुलिस की सर्विलांस टीम ने बीटीएस से नंबर फिल्टर किया और सागर का नंबर सामने आ गया। इसके बाद तीनों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से चेन, तमंचा व बाइक बरामद की है।

ये भी पढ़ें- Kanpur में PM मोदी व CM योगी के आगमन को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन: DM ने पनकी पॉवर प्लांट का किया निरीक्षण

संबंधित समाचार