khabar ka asar : खबर प्रकाशित होने पर हरकत में आई पुलिस, बाल अपचारी पर प्राथमिकी दर्ज
डीसीपी नार्थ के निर्देश पर बीकेटी पुलिस ने बाल अपचारी पर सुसंगत धाराओं में दर्ज की एफआईआर
घर के बाहर खेल रही दो बच्चियों से बाल अपचारी ने की थी गंदी हरकत, बच्चियों का कराया जा रहा मेडिकल
Case of rape of two minor girls: बीकेटी थाना अंतर्गत गांव में घर के बाहर खेल रही दो बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में डीसीपी नार्थ ने सख्त रुख अख्तियार किया है। Amrit Vichaar Digital में खबर प्रकाशित होते ही पुलिस हरकत में आई और डीसीपी की फटकार के बाद बीकेटी थाने में एक बाल अपचारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे बाल सुधार गृह भेजा गया हैं। वहीं, बच्चियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

दरअसल, बीकेटी थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला (38) ने बताया कि गत 12 अप्रैल की शाम करीब चार बजे उसकी बेटी (06) पड़ोस में रहने वाली सहेली (09) के संग घर के बाहर खेल रही थी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक नाबालिग दोनों बच्चियों बहला-फुसला कर अपने नए मकान में लेकर गया था। जहां, आरोपित ने दोनों बच्चियों से दुष्कर्म किया था। जब बच्चियों रोती हुई घर पहुंची तब उन्होंने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद महिला आरोपित के घर पहुंच कर उसकी शिकायत करने लगी, इस बीच परिजन आरोपित का पक्ष लेते हुए महिला से अभद्रता करने लगे। इसके बाद महिला ने बीकेटी थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। हालांकि, पुलिस ने जबरन समझौता करते हुए महिला को घर भेज दिया था।

गुरुवार को महिला ने डीसीपी से मदद की गुहार लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी। बावजूद इसके पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। शुक्रवार को महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुआ था। जिसके बाद अमृत विचार डिजिटल ने महिला की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होते हुए पुलिस हरकत में आई, जिसके बाद पुलिस ने बाल अपचारी पर आनन-फानन प्राथमिकी दर्ज उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया है। बीकेटी एसपी ने बताया कि पीड़ित बच्चियां का मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी।
यह भी पढ़ें:- शर्मनाक : घर के बाहर खेल रही दो बेटियों से दुष्कर्म : पुलिस पर जबरन समझौता कराने का आरोप
