Lucknow News : युवती का यौन शोषण करने वाला होटल कर्मी गिरफ्तार, आरोपी के दाेस्तों की भूमिका की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Hotel employee arrested: शादी का झांसा देकर चार माह तक युवती का यौन शोषण करने वाले होटल कर्मी को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दोस्तों संग मिलकर युवती को अगवा कर धमकाया था। पुलिस दोस्तों की भूमिका की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय ने बताया कि आरोपी मो. अनवर सिद्दीकी ठाकुरगंज के बालागंज स्थित सरदार नगर का रहने वाला है। 5 मार्च को इंदिरानगर निवासी युवती ने अनवर और उसके दोस्तों साहिल, मोनू, तालिब और दानिश खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पीड़िता ने बताया था कि करीब 4 माह पहले समिट बिल्डिंग में अनवर सिद्दीकी से दोस्ती हुई। खुद को अविवाहित बता अक्सर अनवर पीड़िता से मिलने उसके पुराने घर इंदिरानगर सेक्टर -18 स्थित कमरे पर आने लगा। आरोपी ने उसकी मुलाकात अपने दोस्तों साहिल, मोनू, तालिब और दानिश खान से कराई। आरोप है कि शादी का झांसा देकर अनवर यौन शोषण करता रहा। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने मारपीट करते हुए फोटो वायरल करने की धमकी दी।

इसी बीच पीड़िता को पता चला कि अनवर शादी शुदा है और उसके दो बच्चे हैं। पहली शादी के बारे में पूछने पर आरोपी ने पीटा था। पीड़िता ने थाने में शिकायत की बात की तो अनवर ने शादी के लिए हामी भर दी। 10 फरवरी की देर रात आरोपी ने कॉल कर 1090 चौराहे पर बुलाया था। वहां अनवर, साहिल और मोनू ने मारपीट की और अगवा करने की धमकी देने लगे। आरोप है कि आरोपी उसे अगवा कर किसान पथ के पास एक कमरे में ले गए और असलहे के बल पर धमकाया था।

यह भी पढ़ें:- Lucknow Crime News :चोरी की बाइक बेचने जा रहे दो ऑटोलिफ्टर को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

 

संबंधित समाचार