Lucknow Crime News :चोरी की बाइक बेचने जा रहे दो ऑटोलिफ्टर को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पहले भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं ऑटोलिफ्टर

मलिहाबाद : मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत कसमंडी के वाजिदनगर तिराहे के समीप चोरी की बाइक बेचने जा रहे दो ऑटोलिफ्टरों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। इस दौरान आरोपितों के पास से एक बाइक बरामद हुई है। शनिवार को पुलिस ने शातिरों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी के मुताबिक, डीसीपी के निर्देश पर शुक्रवार शाम पुलिस कसमंडी के वाजिदनगर तिराहे पर वाहनों की चेकिग कर रही थी। इसी बीच सफेद रंग की बाइक पर दो युवक आते दिखाई पड़े, इस दौरान पुलिस ने उन्हें हाथ देकर रुकने का इशारा किया लेकिन आरोपितों ने रफ्तार बढ़ा दी। इस दौरान पुलिसकर्मी उनका पीछा कर पकड़ लिया। गाड़ी के पेपर मांगने पर आरोपित बहानेबाजी करने लगे। सख्ती बरतने पर आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपितों ने बताया कि वह चोरी की बाइक बेचने निकले थे।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शातिरों की पहचान माल थाना अंतर्गत सहजना गांव निवासी जीशान और धूमचेला गांव निवासी अवधेश के रूप में हुई है। आरोपितों पर रहीमाबाद और मलिहाबाद कोतवाली पर वाहन चोरी के मामले दर्ज है। दोनों ही वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:- Prayagraj News : पोस्ट को लाइक करना उसे प्रसारित करने के बराबर नहीं

संबंधित समाचार