लखीमपुर खीरी: घर में घुसा मगरमच्छ, मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पलियाकलां, अमृत विचार: तहसील क्षेत्र के ग्राम इमलिया फॉर्म के एक घर में मगरमच्छ घुस गया। इससे घर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को मशक्कत के बाद पकड़ लिया। उसे शारदा नदी में छोड़ा दिया।

इमलिया फॉर्म निवासी जग्गू के घर में शुक्रवार देर रात मगरमच्छ पड़ोस में भरे पानी से निकलकर जा पहुंचा। इससे घर वालों में हड़कंप मच गया। शोर मचाने पर पड़ोसी एकत्र हो गए। किसी तरह उन्होंने रात बिताई और सुबह वनकर्मियों को इसकी सूचना दी।

वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को बांधा और कुछ दूरी पर शारदा नदी में जाकर छोड़ दिया। इस दौरान सरदार गुरदेव सिंह, लकी सिंह, मनरूप सिंह, आज्ञा सिंह, जग्गू, बबलू व प्रसाद आदि मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: वीर बाबा मंदिर पर देवी देवताओं की खंडित मूर्तिया देख फैला आक्रोश

संबंधित समाचार