अमेठी : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमेठी : जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को जनपद अमेठी की संयुक्त पुलिस टीम ने इस्लामगंज चौराहे के पास गंदा नाला क्षेत्र में बने खंडहर में संचालित हो रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खंडहर के एक कमरे में दो लोग भट्ठी जलाकर अवैध तमंचे बना रहे हैं। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए टीम ने दबिश दी और दोनों अभियुक्तों को मौके से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विजय लोहार उर्फ बिजली (22) और कल्लू लोहार (47 वर्ष) दोनों निवासी अढ़नपुर, थाना भाले सुल्तान, जनपद अमेठी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान विजय के पास से 01 तमंचा व 04 जिंदा कारतूस 12 बोर, जबकि कल्लू के पास से 01 तमंचा 12 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।

इसके अलावा मौके से कुल 05 तमंचे (12 बोर और 315 बोर), 06 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, 12 नाल, 40 स्प्रिंग, धौंकनी, हथौड़ी, लोहे का ठीहा, बसुला, पेचकस, प्लास, लोहे की आरी, छेनी, हैमर, लकड़ी की बट, बॉडी, समसी, डाई, रेगमाल, बरमा सहित भारी मात्रा में शस्त्र निर्माण का सामान जब्त किया गया। मौके से बरामद मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) के कागजात भी अभियुक्त नहीं दिखा सके। दोनों अभियुक्तों को रात लगभग 9:10 बजे गिरफ्तार कर थाना इन्हौना में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- Sultanpur News : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दो सड़क हादसों में एक की मौत, तीन घायल

संबंधित समाचार