Sultanpur News : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दो सड़क हादसों में एक की मौत, तीन घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बिहार से लखनऊ जा रहे थे बाइक व कार सवार डिवाइडर से टकरा हुआ हादसा 

Sultanpur : जिले से होकर गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार को दो सड़क हादसे हो गए। हादसों में एक की मौत तो तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा अधिकारियों ने घायलों को सीएचसी भेजा। जहां से तीनो घायलों को रेफर कर दिया गया है। 

रविवार को बिहार के परसिया सिवान निवासी अभिषेक कुमार मोटर साइकिल से एक अन्य आदमी के साथ सिवान से लखनऊ की ओर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जा रहा था। जैसे ही वह लोग 168.6 माइल स्टोन पर पहुंचे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। चालक अभिषेक व उसके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा अधिकारियों ने घायलों को सीएचसी दोस्तपुर भेजा। जहां मौजूद चिकित्सकों ने चालक अभिषेक कुमार पुत्र ओमप्रकाश सिंह को मृत घोषित कर दूसरे साथी को जिला अस्पताल अंबेडकर नगर रेफर कर दिया। बेहोश होने के चलते दूसरे घायल का नाम पता नहीं चल पाया।

दूसरी घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 171.5 माइल स्टोन की है। कार चालक की स्टेयरिंग फेल होने के चलते कार डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक व उसमें बैठा व्यक्ति घायल हो गए। बिहार के समस्तीपुर जिले के लंबा घटहोक निवासी मुकेश कुमार पुत्र शंभू राय अपने साथी संजीव झा पुत्र कैलाश निवासी रजावन थाना रजावन जनपद बाका बिहार के साथ कार से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार दोस्तपुर थाना क्षेत्र के 171.5 माइल स्टोन पर पहुंची तभी स्टेरिंग फेल हो गई। स्टेरिंग फेल होने पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने घायलों को सीएचसी दोस्तपुर भेजा। सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को टोल प्लाजा पर खड़ी करवा दी गई है।

यह भी पढ़ेुं:- गजब हाल : एसटी-एससी एक्ट के मामले स्थानांतरित अफसर और इंस्पेक्टर को बनाया जांच अधिकारी

संबंधित समाचार