सीतापुर: बैंड बजाकर लौट रहे दो किशोरों को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
रामकोट थाना क्षेत्र के कटीली पेपर मिल के पास हुआ हादसा, चालक ट्रक छोड़कर फरार
सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र में सोमवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दिल्ली-सीतापुर हाईवे पर कटीली पेपर मिल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार दो किशोरों को कुचल दिया। दोनों एक शादी समारोह में बैंड बजाने के बाद घर लौट रहे थे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त करते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
रामकोट थाना क्षेत्र के इंद्रानगर निवासी सौरभ (15) पुत्र रामकिशोर और राजकुमार (16) पुत्र रामपाल परिवार को आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से बैंड बजाने का काम करते थे। सोमवार रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में बैंड बजाने गए थे। समारोह के समापन के बाद दोनों घर लौट रहे थे। तभी दिल्ली-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कटीली पेपर मिल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दो साइकिल सवार किशोरों को कुचल दिया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रामकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। हालांकि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जिला अस्पताल में दोनों किशोरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें:-कुशीनगर में रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, गैस कटर से काटकर निकाले गए शव
