26 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से टैक्स देंगे उद्यमी; कानपुर के पनकी, रूमा और चकेरी औद्योगिक क्षेत्र में टैक्स वसूलेगा यूपीसीडा
इन औद्योगिक क्षेत्रों में अब नगर निगम का दखल खत्म हुआ
कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम और नगर पालिकाओं के अधिकार क्षेत्र से वापस लिए गए औद्योगिक क्षेत्रों में विकास कार्य, सफाई आदि कराने का खुद ही निर्णय ले चुके उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रबंधन (यूपीसीडा) ने पनकी, रूमा और चकेरी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों से 26 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से सालाना टैक्स वसूलने का निर्णय लिया है। उद्यमियों से वसूली जाने वाली धनराशि से ही वहां विकास कार्य कराए जाएंगे और सफाई आदि का कार्य होगा।
शहरी क्षेत्र में आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई, विकास कार्य आदि की जिम्मेदारी वहां की नगर पालिका या नगर निगम के जिम्मे रही है। ये नगर निकाय ही वहां के उद्यमियों से टैक्स वसूलने के बाद सफाई, कूउ़ा उठान, जल निकासी का प्रबंध, सड़कों का निर्माण आदि कार्य कराते रहे हैं। नियमत: वहां से वसूले गए टैक्स का 60 फीसद अंश औद्योगिक क्षेत्र के विकास पर खर्च होना चाहिए पर ये कार्य नहीं हो पा रहा था। बार- बार उद्यमी उद्योग बंधु की बैठकों में शिकायतें करते थे।
इससे उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की छवि भी खराब हो रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए ही गोरखपुर, गाजियाबाद, मेरठ, मऊ, लखनऊ, रायबरेली, कानपुर नगर आदि जिलों में नगर निगम , नगर पालिका की सीमा में आने वाले तीन दर्जन औद्योगिक क्षेत्रों का मालिकाना हक प्राधिकरण प्रबंधन ने वापस ले लिया। अब इन औद्योगिक क्षेत्रों में विकास के प्राधिकरण करा रहा है।
इसी के साथ ही टैक्स का निर्धारण भी औद्योगिक क्षेत्र की स्थिति के अनुसार किया गया है। कानपुर की रूमा, चकेरी और पनकी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों से 26 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से टैक्स लिया जाएगा, जबकि कई अन्य जिलों में 25 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से टैक्स लिया जाएगा।
रूमा औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों और नालों के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही यहां डेढ़ एमएलडी का एक और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की योजना है। साथ ही पेयजल पाइप लाइन बिछाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य भी होगा। यहां 86 करोड़ रुपये से विकास होना है तो पनकी में विकास कार्यों के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बन रही है।
ये भी पढ़ें- कन्नौज के छिबरामऊ में हादसा: अज्ञात वाहन ने कार में मारी टक्कर...हादसे में दो महिलाओं की मौत व पांच घायल
