अवैध संबंध में एक और पति की चढ़ी बलि! पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर की हत्या, ट्रॉली बैग में भरकर फेंका शव, 10 दिन पहले विदेश से आया था नौशाद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में भी मेरठ के सौरभ हत्याकांड की तरह एक सनसनीखेज  वारदात आई है। रविवार को यहां एक खेत में ट्रॉली बैग के अंदर एक युवक की लाश मिली थी। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि लाश मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव के रहने वाले नौशाद अहमद की थी। 

दरअसल, पुलिस ने ट्रॉली बैग में लगे एयरपोर्ट के बारकोड की जांच की तो शव की पहचान हुई। बारकोड के जरिए पुलिस हत्यारे तक पहुंच गई। नौशाद का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी राजिया है। राजिया का उसके भांजे संग अवैध संबंध है।  

अवैध संबंध में बाधा बन रहे पति को रस्ते से हटना के लिए पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर पति नौशाद अहमद की हत्या कर दी। इसके बाद शव को धारदार हथियार से दो टुकड़ों में काटकर ट्रॉली बैग में भर दिया, और फिर बैग को घर से 55 किमी दूर तरकुलवा इलाके के खेत में फेंक दिया। 

पुलिस को जब ट्रॉली बैग में शव मिला तो बैग के अंदर एक विदेशी सिमकार्ड, ट्रैवल बारकोड और फोटो कॉपी भी बरामद हुई थी। जिसकी पड़ताल की गई तो नौशाद अहमद का नाम सामने आया। इसके बाद जब पुलिस नौशाद के घर पहुंची तो पत्नी राजिया ने घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया।

लेकिन जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो घर में खून लगा एक और सूटकेस मिला।  ऐसे में पुलिस ने मृतक की पत्नी राजिया को हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछ्ताछ की तो राजिया ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली। हालांकि प्रेमी भांजा अभी भी फरार है। 

बता दें कि नौशाद अहमद दुबई में ड्राइवर था। 10 दिन पहले ही वह दुबई से घर आया था। बताया जा रहा है कि जब नौशाद दुबई कमाने गया तो उसकी पत्नी राजिया का अपने भांजे से अवैध संबंध हो गए। एक साल पहले जब नौशाद दुबई से आया था तो उसे गांव के लोगों ने पत्नी के अवैध संबंध के बारे में बताया था। उस दरमियान मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी। जिसमें यह तय हुआ था कि पत्नी राजिया अब अपने प्रेमी भांजे से नहीं मिलेगी। 

लेकिन, नौशाद के दुबई जाने के बाद दोनों फिर से मिलने लगे थे। वहीं जब इस बार नौशाद आया तो राजिया ने अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। वहीं नौशाद और राजिया की एक 6 साल की एक बेटी है। वारदात के बाद से पिता मन्नू अहमद का रो-रोकर बुरा हाल है। 

दरअसल, ये मामला तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी पटखौली गांव का है। यहां के रहने वाले जितेंद्र गिरी रविवार को गेहूं की अपनी फसल कटवाने के लिए कंबाइन लेकर पहुंचे थे। वहां उन्हें मदन जायसवाल के खाली खेत में एक ट्रॉली बैग पड़ा हुआ

दिखाई दिया। खेत में ट्रॉली बैग देखकर उन्हें कुछ अनहोनी का शक हुई तो उन्होंने तत्काल पुलिस को इस मामले की सूचना दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तरकुलवा के थानेदार ने ट्रॉली बैग के चारों ओर बैरिकेडिंग करा दी। इसके बाद एएसपी अरविंद कुमार वर्मा की मौजूदगी में बैग को खोला गया तो उसके अंदर से एक युवक की लाश मिली। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। 

 

संबंधित समाचार