Etawah: शेरनी रूपा ने चार शावकों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ, सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी, सफारी पार्क में बब्बर शेरों की संख्या 21 हुई
इटावा, अमृत विचार। सफारी पार्क के बब्बर शेर प्रजनन केन्द्र में जन्मी बब्बर शेरनी रूपा ने इटावा सफारी पार्क में तीसरी बार आज चार शावकों को जन्म दिया है।
शेरनी रूपा की मेटिंग गुजरात से आये नर शेर कान्हा से 5 जनवरी को हुई थी। प्रसव की सम्भावित तिथि 17 अप्रैल से 21 अप्रैल होने के कारण सफारी प्रशासन पूरी तरह से सजग था, जिसके चलते शेरनी रूपा ने 20/21 अप्रैल की रात्रि में 4 शावकों को जन्म दिया है। प्रथम शावक 00.35 बजे, दूसरा शावक 1.42 बजे तथा तीसरा शावक आज प्रातः 05.59 बजे पर हुआ। चौथे शावक का जन्म सुबह 9:10 पर हुआ। शेरनी रूपा व नवजात शावक स्वस्थ है। शेरनी रूपा शावकों की पूर्ण रूप से देखभाल की जा रही है।
इससे पूर्व 3 सितम्बर 2023 को शेरनी रूपा ने 1 शावक को जन्म दिया गया था जिसे शेरनी द्वारा दूध न पिलाये जाने के कारण सफारी के कीपर एवं वन्यजीव चिकित्सकों द्वारा हैण्ड फिडिंग करायी गयी थी, जो वर्तमान में डैढ साल वर्ष का हो चुका है।
इससे पूर्व सफारी पार्क की शेरनी रूपा की मां जेसिका ने वर्ष 2016 में दो नर शावक सिम्बा व सुल्तान, वर्ष 2017 में नर शावक बाहुबली, वर्ष 2019 में दो मादा व एक नर शावक रूपा, सोना और भारत तथा वर्ष 2020 में दो मादा शावक गार्गी व नीरजा को जन्म दिया है।
इसके अतिरिक्त सफारी पार्क की दिवंगत शेरनी जेनिफर जो 25 सितम्बर 2020 को गुजरात से लायी गयी थी तथा जिसकी मां जैसिका है, ने वर्ष 2020 में नर शावक केसरी तथा अगस्त-22 में एक नर शावक विश्वा को जन्म दिया। यहां पर पैदा हुई बब्बर शेरनी नीरजा द्वारा भी मार्च 2025 में तीन शावकों को जन्म दिया जा चुका है, जो वर्तमान में 1 माह से अधिक के हो चुके है। शेरनी नीरजा द्वारा इन तीनों शावकों को लालन पालन किया जा रहा है। इस प्रकार सफारी पार्क में तीनों नवजात शावकों के अतिरिक्त अब तक कुल 16 शावकों ने जन्म लिया है।
नवजात शावक व मादा बब्बर शेरनी की विशेष देखभाल पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शेरनी रूपा एवं नवजात शावकों के स्वास्थ्य एवं व्यवहार पर पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेष के डा आरके सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सफारी पार्क के वन्यजीव चिकित्सक डा रोबिन सिंह यादव एवं डा शैलेन्द्र सिंह सतत निगरानी रख रहे हैं। सफारी पार्क में नवजात शावकों के जन्म लेने से वर्तमान में बब्बर शेरों की संख्या 21 हो गयी है। जिसमें से 16 बब्बर शेर इटावा सफारी पार्क मे पैदा हुए है और इनमें से 9 बब्बर शेर दूसरी पीढ़ी के हैंं।
