Kanpur: मेट्रो में घूमे सीएम योगी, लोकार्पण से पहले परखी मेट्रो की तैयारी, अंडरग्राउंड नयागंज मेट्रो स्टेशन से एलीवेटेड रावतपुर स्टेशन तक किया सफर
कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अंडरग्राउंड नयागंज मेट्रो स्टेशन से एलीवेटेड रावतपुर स्टेशन तक सफर कर मेट्रो की तैयारियों के साथ ही यात्री सुविधाओं को परखा। मुख्यमंत्री योगी नवनिर्मित नयागंज मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन में सवार हुये और अंडरग्राउंड सेक्शन स्टेशन में मेट्रो से यात्रा की। करीब 10 मिनट की यात्रा के दौरान उन्होंने यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार से मेट्रो की तैयारियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद वासियों को मिल रही हजारों करोड़ों रुपये की सौगात के लिए उन्हें बधाई। उन्होंने कहा कि अभी मेट्रो के सेकंड फेज का कार्य पूरा हुआ है, जिसके माध्यम से कानपुर नगर वासियों को कुल 14 किलोमीटर की मेट्रो सुविधा का लाभ दिया जाएगा। आगे दिनों में 16 किलोमीटर की और मेट्रो लाइन भी शुरू की जाएगी, जिससे नगर वासियों को जाम से निजात के साथ-साथ सुगम व सुरक्षित यात्रा का लाभ मिल सकेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को शहर आ रहे हैं। उससे पहले मुख्यमंत्री रविवार को शहर आए। दोपहर करीब 2.50 बजे योगी नयागंज स्टेशन पर पहुंचे। यहां मेट्रो स्टेशन को देखने के बाद मेट्रो ट्रेन पर योगी सवार हुये। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मंत्री राकेश सचान, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, महापौर प्रमिला पांडेय, सांसद रमेश अवस्थी, देवेंद्र सिंह भोले व अन्य भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी सफर किया। मुख्यमंत्री को इस दौरान एमडी सुशील कुमार मेट्रो स्टेशनों व आस-पास के बारे में जानकारी देते जा रहे थे।
सीएम ने यात्री सुविधाओं को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की साथ ही कहा कि सभी जरूरी संसाधनों को समय रहते पूरा कर लिया जाये। मेट्रो जब चल रही थी तो वह ट्रेन से बाहर भी देखते रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पूछा कि फिनिशिंग कब तक पूरी हो जाएगी? अधिकारियों ने जवाब दिया जल्द ही बचे कार्य पूरे हो जाएंगे। योगी ने नयागंज से रावतपुर स्टेशन तक मेट्रो में सफर किया इस दौरान करीब उन्हें 10 मिनट लगे। दोपहर 3.10 मिनट पर योगी आदित्यनाथ रावतपुर मेट्रो स्टेशन से बाहर आए जहां पहले से तैयार फ्लीट पर सवार होकर वह एमएलसी मानवेंद्र सिंह के घर जाने के लिये रवाना हो गये। यहां जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, विधायक नीलिमा कटियार, सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, अरुण पाठक, सलिल विश्नोई आदि रहे।
शहर में मेट्रो का सफर
मेट्रो के कॉरिडोर-1 (आईआईटी से नौबस्ता) और कॉरिडोर-2 (सीएसए से बर्रा-8) तक शहर में निर्माण कार्य चल रहा है। कॉरिडोर 1 के प्रारंभिक सेक्शन आईआइटी से मोतीझील तक 9 किलोमीटर में 9 मेट्रो स्टेशन हैं जिसमें मौजूदा समय में मेट्रो ट्रेन का संचालन हो रहा है। इसके आगे चुन्नीगंज से सेंट्रल स्टेशन तक 5 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन भी बनकर तैयार हो गये हैं। जिसका लोकार्पण पीएम मोदी करेंगे। इसके बाद प्रथम कॉरिडोर के दूसरे सेक्शन में भी मेट्रो ट्रेन चलने लगेगी। आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवा आरम्भ होने के बाद शहर में कुल 14 मेट्रो स्टेशनों पर शहरवासियों को मेट्रो ट्रेन मिलने लगेगी। सेंट्रल स्टेशन के आगे दक्षिण क्षेत्र के नौबस्ता तक व कॉरिडोर-2 में सीएसए से बर्रा-8 तक मेट्रो का निर्माण कार्य जारी है।
