Kanpur: कन्वेंशन सेंटर की संस्था के चयन को बनी कमेटी, आरएफपी का करेगी परीक्षण, ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने के लिए जारी होंगे टेंडर
कानपुर, अमृत विचार। चुन्नीगंज कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य अपने आखिरी चरण में है। जल्द ही शहर को इसकी सौगात मिलेगी। कन्वेंशन सेंटर के संचालन और रखरखाव के लिये संस्था का चयन करने को आईआईटी कानपुर ने आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) तैयार किया है। टेंडर प्रक्रिया के जरिये अब कंपनी का चयन होना है। इसके लिये कानपुर मंडल और कानपुर स्मार्ट सिटी लि. के आयुक्त ने 8 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी आपरेटर के चयन के लिये जारी किये जाने वाले टेंडर के मूल्यांकन प्रक्रिया का परीक्षण करेगी। इसके बाद ही टेंडर जारी किया जायेगा।
कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्तर्गत चुन्नीगंज में कन्वेन्शन सेन्टर का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण के बाद कन्वेन्शन सेन्टर के संचालन एवं रखरखाव के लिये आपरेटर संस्था का चुनाव होना है। ई-निविदा के माध्यम से चुनी जाने वाली कंपनी ही कन्वेंशन सेंटर का संचालन करेगी। जिसको लेकर ही कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अध्यक्ष नामित किया गया है।
इसके साथ ही केडीए सचिव,स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य वित्त अधिकारी, नोडल अधिकारी और नगर निगम के मुख्य अभियंता सिविल', मुख्य नगर लेखा परीक्षक, अधिशाषी अभियंता, जोन-5 को सदस्य बनाया गया है। आयुक्त ने समिति को निर्देशित किया है कि संस्था के चयन के लिए तैयार ड्राफ्ट आरएफपी का परीक्षण कर, आरएफपी को अन्तिम रूप दें, ताकि निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सके और कंपनी का चयन हो सके।
ऐसा होगा कन्वेंशन सेंटर
कन्वेंशन सेंटर 96.10 करोड़ रुपये से बनाया जा रहा है। यहां अत्याधुनिक सभागार के अलावा 16000 वर्ग फुट और 12000 वर्ग फुट के दो प्रदर्शनी हॉल होंगे। 300 लोगों की बैठने की क्षमता से सुसज्जित सम्मेलन कक्ष के अलावा 100 लोगों की क्षमता वाले 3 बैठक कक्षों का निर्माण किया गया है। सेंटर में 6 अतिथि कमरे, 2 सुइट अतिथि कमरे, 8000 वर्ग फुट का फूड कोर्ट, 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग, 8 व्यावसायिक दुकानों के साथ व्यापार केंद्र और रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
