33 IAS का तबादला, बरेली के डीएम बने अविनाश सिंह, रविन्द्र कुमार को आजमगढ़ की जिम्मेंदारी
बरेली, अमृत विचार: करीब 18 माह 18 दिन बरेली में रहे डीएम रविन्द्र कुमार का तबादला हो गया। अब आईएएस अविनाश सिंह को बरेली का डीएम बनाया गया है। रविन्द्र कुमार जनप्रतिनिधियों से बेहतर तालमेल बनाकर रहे। इस दौरान विकास कार्यों को समय से पूरा कराने के साथ जनपद को सीएम डैशबोर्ड में बेहतर स्थान दिलाने और शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण कराकर आईजीआरएस में बेहतर रैंकिंग दिलाने पर फोकस रहा।
उन्होंने काफी टेबल बुक के रूप में बरेली को सौगात दी। इस बुक में जिले भर के पौराणिक स्थान शामिल हैं। हर पेज पर एक स्कैन कोड है जिसे स्कैन कर संपूर्ण जानकारी मिल जाती है। रविन्द्र कुमार ने बरेली डीएम का चार्ज 3 अक्टूबर 2023 को संभाला था। उन्होंने बरेली सितारगंज फोरलेन और रिंगरोड के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में हुए घोटाले की जांच कराई।
उन्हीं की रिपोर्ट पर शासन ने पीसीएस आशीष कुमार और पीसीएस मदन कुमार को सस्पेंड कर दिया था। गौशालाओं को बनवाने के साथ छुट्टा पशुओं को गोशाला में भिजवाने पर भी ज्यादा ध्यान दिया। डीएम का चार्ज संभालने के बाद ही आंवला में घोटाले वाजों पर रिपोर्ट कराई थी।
2014 बैच के आईएएस हैं अविनाश सिंह
वहीं, बरेली के डीएम बनाए गए अविनाश सिंह 2014 बैच के आईएएस हैं। उनका अम्बेडकरनगर से बरेली ट्रांसफर किया गया है। नगर आयुक्त समेत कई पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। विकास कार्यों को समय पर पूरा कराने के साथ कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने पर पूरा फोकस रहता है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: हर लेन-देन पर शुल्क, हर सुविधा पर टैक्स, बचत खाता या घाटे का सौदा?
