बिजनौर: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
बिजनौर/हल्दौर, अमृत विचार। नूरपुर-बिजनौर मार्ग पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे हल्दौर क्षेत्र के गांव पैजनिया के पास उस समय हुई, जब सूरज (30 वर्ष) पुत्र विनयशील, निवासी चंद्रशेखर रोड मापा कुंज, ऋषिकेश (उत्तराखंड) अपने साथी माधो चौहान पुत्र टुनटुन चौहान के साथ बाइक से नूरपुर की ओर जा रहे थे। तभी नूरपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माधो चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल, हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक चालक मौके से फरार है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- संभल में सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, बिजली चोरी कर चलती थीं मशीनें
