अमरोहा में छुट्टा सांड ने महिला पर किया हमला, मौत
अमरोहा/ हसनपुर, अमृत विचार : हसनपुन क्षेत्र के एक गांव में खेत पर चारा काट रही 50 वर्षीय महिला पर छुट्टा सांड ने हमला बोल दिया। सांड के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन घायल महिला को लेकर अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू निवासी नरेश पाल और उनकी पत्नी इंद्रवती (50) मंगलवार को खेत पर चारा लेने के लिए गए थे। इसी दौरान जंगल में घूम रहे छुट्टा सांड ने महिला पर हमला बोल दिया। सांड से पत्नी को बचाने के लिए नरेश ने शोर मचाया तो आसपास खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गे और बमुश्किल लाठी-डंडे लेकर सांड को भगाया। सांड के हमले में इंद्रवती गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। सांड के हमले की जानकारी मिलते ही महिला के तमाम परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
परिजन घायल महिला को उपचार के लिए लेकर हसनपुर नगर आ रहे थे। जहां रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतका अपने पीछे चार बच्चे जिनमें दो बेटी तथा दो बेटो को रोते-बिलखते छोड़ गई है। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
