Bareilly News: नवागत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने संभाला कार्यभार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: नवागत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बुधवार की श्याम करीब 4 बजे कोषागार पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद उन्होंने डीएम कक्ष में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया। कहा कि शासन की योजनाओं व नीतियों का बेहतर क्रियान्वयन कराया जाएगा। कानून एवं शांति व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि सीएम डैश बोर्ड में जनपद की स्थिति अच्छी है। राजस्व कार्यों में और गति लाने का कार्य किया जाएगा। आईजीआरएस में संतुष्टि फीडबैक लेवल बढ़ाने की दिशा में कार्य होगा। आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण समय से हो, इसके लिए अधिकारी सुबह 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में जनसुनवाई करें। शिकायतों को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण भी करें, ताकि शिकायतकर्ता को परेशानी न उठानी पड़े।

सभी अधिकारी सप्ताह में तीन दिन फील्ड विजिट करें, जिससे विकास कार्यों को बेहतर तरीके से धरातल पर लाया जा सके और लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। कहा कि शिकायतों पर मात्र मार्क कर देने से समस्या का समाधान नहीं होगा, संबंधित शिकायतकर्ता से जानकारी भी करें कि समस्या का समाधान हुआ या नहीं।

महिलाओं के जीवन में रोजगार के माध्यम से परिवर्तन लाएं
अविनाश सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के जीवन में रोजगार के माध्यम से परिवर्तन लाने का प्रयास किया जाए। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को प्राथमिकता पर रखकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। फरियादी सुबह 10 बजे से कभी भी मुझसे कार्यालय में मिल सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, मुख्य कोषाधिकारी शैलेश कुमार, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार, राजेश चंद्रा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली में 5 दिन तक बिजली नहीं, अंधेरे में रहेंगे 250 से ज्यादा गांव!

संबंधित समाचार