रामपुर: सैंकड़ों बीघा गेहूं में लगी आग, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सैदनगर, अमृत विचार: अजीमनगर थाना क्षेत्र के सैकड़ों बीघा गेहूं की नरई में लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भीषण आग के चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

बुधवार को आग लगने की घटना सबसे पहले मिलक आरिफ गांव में हुई। आग की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज संदीप कुमार पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड के वाहन को बुला लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की। लेकिन दूसरी साइड से आग आंगन के जंगल में भी फैल गई। दोनों गांव की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

फायर ब्रिगेड के साथ तमाम ग्रामीण भी आग बुझाने की कोशिश करने लगे। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। कुछ देर के बाद आग खुद गांव के जंगल में भी फैल गई। मौके पर मौजूद पुलिस ग्रामीणों को लेकर आग बुझाने की कोशिश करने लगी। शाम तक आग पर काबू पा लिया गया था। पूरे क्षेत्र का सैकड़ों बीघा गेहूं जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। किसानों के सामने भूसे की समस्या खड़ी हो गई है।

 

 

संबंधित समाचार