मुरादाबाद में 50 पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में छोड़ना होगा देश, खुफिया एजेंसियां अलर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार: मुरादाबाद में अपने रिश्तेदारों और कामकाज के सिलसिले में रह रहे 50 पाकिस्तानी नागरिकों को अगले 48 घंटे में मुरादाबाद छोड़ना होगा। केंद्र सरकार के फैसला लेते ही पुलिस-प्रशासन और खुफिया एजेंसियां पाकिस्तानी नागरिकों की पाक वापसी को लेकर अलर्ट हो गई हैं। 

कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुधवार को देर शाम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश से बाहर करने का फैसला लिया गया है। इसके बारे में स्थानीय पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियों को जानकारी होते ही सक्रियता बरती जाने लगी।

खुफिया एजेंसियों की मानें तो मुरादाबाद में इस समय 50 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। ये पाकिस्तानी नागरिक अपने रिश्तेदारी अथवा काम के सिलसिले में मुरादाबाद में लंबे समय से रुके हुए हैं। इन सभी को 48 घंटे में देश छोड़ना होगा। केंद्र सरकार के सख्त फैसला लेने की जानकारी होते ही पाकिस्तानी नागरिकों में खलबली मच गई है। उनके रिश्तेदार और परिचित भी परेशान हो उठें हैं।

उल्लेखनीय है कि ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिक मुरादाबाद में अपने जान पहचान वालों के संपर्क से कामकाज के लिए सिलसिले में और कई अपनी रिश्तेदारियों में यहां पर रह रहे हैं। इनमे से टूरिस्ट कम, बल्कि वर्किंग बीजा पर ज्यादातर लोग हैं। केंद्र सरकार के फैसले के बाद मुरादाबाद में पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश शुरू हुई तो खुफिया विभाग ने पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी से जिला प्रशासन को अवगत कराया। फिलहाल 50 पाकिस्तानी नागरिकों के मुरादाबाद जिले में होने की जानकारी निकलकर सामने आई। इन सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे के भीतर मुरादाबाद छोड़ना होगा।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पहलगाम में आतंकी हमले को बताया कायराना, कहा- सरकार की कारवाई नजीर बनेगी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल