मुरादाबाद में 50 पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में छोड़ना होगा देश, खुफिया एजेंसियां अलर्ट
मुरादाबाद, अमृत विचार: मुरादाबाद में अपने रिश्तेदारों और कामकाज के सिलसिले में रह रहे 50 पाकिस्तानी नागरिकों को अगले 48 घंटे में मुरादाबाद छोड़ना होगा। केंद्र सरकार के फैसला लेते ही पुलिस-प्रशासन और खुफिया एजेंसियां पाकिस्तानी नागरिकों की पाक वापसी को लेकर अलर्ट हो गई हैं।
कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुधवार को देर शाम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश से बाहर करने का फैसला लिया गया है। इसके बारे में स्थानीय पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियों को जानकारी होते ही सक्रियता बरती जाने लगी।
खुफिया एजेंसियों की मानें तो मुरादाबाद में इस समय 50 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। ये पाकिस्तानी नागरिक अपने रिश्तेदारी अथवा काम के सिलसिले में मुरादाबाद में लंबे समय से रुके हुए हैं। इन सभी को 48 घंटे में देश छोड़ना होगा। केंद्र सरकार के सख्त फैसला लेने की जानकारी होते ही पाकिस्तानी नागरिकों में खलबली मच गई है। उनके रिश्तेदार और परिचित भी परेशान हो उठें हैं।
उल्लेखनीय है कि ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिक मुरादाबाद में अपने जान पहचान वालों के संपर्क से कामकाज के लिए सिलसिले में और कई अपनी रिश्तेदारियों में यहां पर रह रहे हैं। इनमे से टूरिस्ट कम, बल्कि वर्किंग बीजा पर ज्यादातर लोग हैं। केंद्र सरकार के फैसले के बाद मुरादाबाद में पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश शुरू हुई तो खुफिया विभाग ने पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी से जिला प्रशासन को अवगत कराया। फिलहाल 50 पाकिस्तानी नागरिकों के मुरादाबाद जिले में होने की जानकारी निकलकर सामने आई। इन सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे के भीतर मुरादाबाद छोड़ना होगा।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पहलगाम में आतंकी हमले को बताया कायराना, कहा- सरकार की कारवाई नजीर बनेगी
