रामपुर: दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत...दो युवकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिलासपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव शर्मा मोड़ के पास डंपर की साइड लगने से दो बाइक सवारों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिए हैं।
 
क्षेत्र के गांव मानपुर ओझा निवासी संजीव बैरागी का 22 वर्षीय पुत्र अमन बैरागी बाइक से शर्मा मोड़ से वापस गांव लौट रहा था। जयदेव अपने दोस्त शिबू के साथ बाइक से शर्मा मोड़ की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि शर्मा मोड़ के निकट डंपर चालक ने बाइक में साइड मार दी। जिसके चलते बाइक अनियंत्रित होने के साथ ही सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों बाइकों पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार पर आसपास के ग्रामीणों समेत राहगीरों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। साथ ही  घायलों के परिजनों  और रुद्र-बिलास पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। 

बाद में घायल अमन बैरागी को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल जयदेव और शिबू को रूद्रपुर उत्तराखंड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत गंभीर होने पर दोनों को बरेली रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान शिबू की भी मृत्यु हो गई। 

बताया जाता है कि अमन दो भाई-बहनों में  सबसे छोटा था। शिबू चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। इस पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार गौतम ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उधर गमगीन माहौल में परिजनों  ने दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया है।

 

संबंधित समाचार