लखीमपुर खीरी: पीआरडी कार्यालय में जवान और बीईओ के बीच हाथापाई 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय गुरुवार को अखाड़ा बन गया। कार्यालय परिसर में बीईओ और एक जवान के बीच हाथापाई हुई। इससे वहां हड़कंप मच गया। जवान ने बीईओ पर रुपये लेकर ड्यूटी लगाए जाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं बीईओ का कहना है कि पीआरडी जवान ने बच्चे को धक्का देने के अलावा सरकारी दस्तावेजों को फाड़ने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने बीईओ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी (बीईओ) गरिमा सिंह ने बताया कि वह 16 अप्रैल को सरकारी कार्य से अपने ऑफिस शाहपुरा कोठी गई थी। साथ में उनका बच्चा भी था। आरोप है कि इसी दौरान पीआरडी जवान ओमप्रकाश निवासी सिंगारपुर आया और ड्यूटी न लगने के बारे में जानकारी की। आक्रोशित जवान ने बच्चे को धक्का दिया और उनसे मारपीट करने लगा। आरोप है कि जवान ने आफिस से सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। झगड़ा और मारपीट होते देख गरिमा सिंह ने अपने पति राघवेंद्र को जानकारी दी। राघवेंद्र के आने पर मामला शांत हो सका। इधर गरिमा सिंह ने इसकी शिकायत जिला युवा कल्याण अधिकारी अनिल तिवारी से की। जांच के दौरान पीआरडी जवान को दोषी पाया। 

गरिमा सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस ने पीआरडी जवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उधर आरोपी जवान का कहना है कि बिना रुपये लिए किसी भी जवान की ड़्यूटी नहीं लगाई जाती है। बीईओ के पति ही रुपये लेते हैं और हर समय कार्यालय में ही रहते हैं। किस जवान की ड्यूटी कहां लगेगी। यह भी राघवेंद्र ही तय करते हैं। जवान का कहना है कि उसकी ड्यूटी नहीं लग रही थी ड्यूटी के लिए उनसे पैसों की मांग की गई। विरोध करने पर पिटाई कर दी। प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार