बरेली: नगर निगम से तनख्वाह, जेई के घर बेगार, बेलदार ने खुद कबूला सच
बरेली, अमृत विचार: नगर निगम की ड्यूटी करने के बजाय जेई के आवास पर काम करने वाले बेलदार की शिकायत नगर आयुक्त के पास पहुंची तो उन्होंने मुख्य अभियंता को जांच के आदेश दिए।
बृहस्पतिवार को सभी बेलदारों को मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने तलब कर लिया। बेलदार सोनू दो साल से एक जेई के घर घरेलू नौकर की तरह काम करता है।
हर माह करीब 40 हजार रुपये वेतन का भुगतान नगर निगम से हो रहा है। मुख्य अभियंता ने उससे पूछताछ की। सोनू ने बताया कि वह साहब के आवास पर ही काफी समय से तैनात है।
वहां चौका बर्तन करता है। कहा कि हमें किस बात का डर, साहब के घर काम करता हूं। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: पाक नागरिक शहनाज शाहिद को वापस भेजने की तैयारी, दिल्ली में बना इमरजेंसी पासपोर्ट
